Posts

Showing posts from February, 2018

जो अपनी जिन्दगी मे सफलता पाना चाहता हो वह इस article को अवश्य पढ़े, Motivational Speech by Yogendra Sharma in hindi

Image
Best Motivational Speech in Hindi by Yogendra Sharma “एक ऐसा रास्ता है जिस पर चल करके गेरेंटीन success है” “अगर आपके अन्दर लड़ने की स्पीरिट है! तो आप जीत लो” “अरे जो सोये हुए हो, डरे हुए हो, बैठे हुए हो! उठो खड़े हो आगे बडो” “सारा खेल पलट जाएगा 1 दिन के अन्दर-अन्दर” “मेरा मिशन क्या है? कि India के अन्दर और इस पूरे world के अन्दर unlimited leaders खड़े करना” “मान लिया हजार वजह है जिसमे से आप नही कर पा रहें! अरे एक वजह तो डून्डलो जिसमे से आप कर सकते हो” “जब desire choose करना ही है| तो बड़े से बड़ा choose करों ना बड़े से बड़ा इस दुनिया का सबसे बड़ा” “अरे मिलेगा भाई, इतना मिलेगा जितना आप सपने मै भी नही सोच सकते, खिलाडी तो बनो, अपने फील्ड के पक्के खिलाड़ी तो बनों” “हम उन चीजों की तरफ देखते है जो हमारे पास मै नहीं है और हम चाहते है तो हमारी किस्मत बुरी होती है और जब हम उन चीजों की तरफ देखते है जो हमारे पास मै है उस movement में हमारी किस्मत अच्छी होती है”

Intex Aqua Lions T1 Lite भारत में Rs. 3,899 में हुआ लॉन्च

Image
घरेलू हैंडसेट निर्माता इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने 5 इंच के स्मार्टफोन Aqua Lions T1 Lite को 3,899 रुपये में लॉन्च कर दिया है. 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ ये 4G-Volte स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 1GB रैम का ये हैंडसेट 1.3GHz क्वॉड कोर 64-बिट मीडियाटेक चिपसेट से लैस है, इसमें इनबिल्ट 8GB स्टोरेज है, जिसे 64GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. इंटेक्स टेक्नोलॉजीज के निदेशक निधी मार्कंडे ने एक बयान में कहा, "हम उपभोक्ताओं को कुछ यादगार पेशकश देने के साथ 2018 की शुरुआत करना चाहते थे और उसी के तहत मार्केट में 5 इंच के इस स्मार्टफोन कम कीमत पर पेश किया गया है." इस डिवाइस में 5MP का रियर कैमरा और 2MP का सेल्फी कैमरा फ्लैश के साथ मौजूद है. 4G डुअल-सिम के इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 6 घंटे तक टॉक-टाइम और 8-10 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देगा. ये स्मार्टफ़ोन इंटेक्स वैल्यू-एडेड सर्विसेस जैसे LFTY (सिंगल-स्वाइप एक्सेस), डाटाबेक और प्राइम वीडियो का भी सपोर्ट करता है. इस डिवाइस में "मातृभाषा" सर्विस भी है, जिससे आप हिंदी समेत 21 भाषाओं मे

Mi फिर आ रहा है तहलका मचाने

Image
भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो और मोबाइल इंडस्ट्री में Mi एक ऐसे गेमचेंजर के रूप में सामने आए हैं जिन्होंने देश के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी स्मार्ट बना दिया है। अगर आप Mi फैन है तो आपके लिए बड़ी खबर यह है कि शाओमी जल्द ही अपने उपभोक्ताओं के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। शाओमी का यह फोन अब तक का उसका सबसे बेहतरीन फोन होगा जिसमें आपको 5.65 इंच की 18:9 रेशियो वाली फुल एचडी स्क्रीन प्राप्त होगी। PlayfulDroid पर प्रदर्शित हुई सूचना के मुताबिक शाओमी ने अपने इस मॉडल नाम Mi 7 रखा है जिसमें आपको क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 845 के साथ 4480 एमएएच बैटरी की बैटरी प्राप्त होगी। जहां तक अन्य फीचरों की बात करें तो शाओमी के इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल के 2 रियर तथा 13 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा प्राप्त होगा जिसमें प्रयुक्त बोके टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर आप अपने बैकग्राउंड को भी ब्लर कर सकेंगे। एंड्राइड ओरियो पर आधारित शाओमी का ये फोन 8 जीबी रैम 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज और 6 जीबी रैम 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के दो वैरियंट के साथ लांच होगा जिसमें आपको फिंगरप्रिंट जैसी सुविधा

सैमसंग से लेकर एचटीसी तक, इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई बड़ी कटौती

Image
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हाल ही में कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है। इन फोन्स में सैमसंग से लेकर एचटीसी के फ्लैगशिप फोन तक शामिल हैं। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे थे और कीमत के चलते रुके हुए थे तो इन फोन्स पर एक नजर ड़ाल सकते हैं। इसमें से कुछ स्मार्टफोन्स की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। एचटीसी U11 कंपनी का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है। लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 51990 रुपये थी। अब तक इस फोन की कीमत में बड़ी कटौती हो चुकी है। स्मार्टफोन की कीमत में 5991 रुपये की कटौती की गई है। कटौती के बाद इस फोन की कीमत लगभग 45999 रुपये रह गई है। ऑनलाइन आपको इस फोन पर कुछ ऑफर्स भी मिल सकते हैं, जैसे फ्लिपकार्ट से एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त 5 फीसद का डिस्काउंट मिलेगा। सैमसंग J7 नेक्स्ट सैमसंग के बजट स्मार्टफोन J7 Nxt को भारत में प्राइज कट मिला है। स्मार्टफोन के दोनों ही वैरिएंट 16GB और 32GB को प्राइज कट मिला है। इसके 32GB वर्जन को 12999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत में 1009 रुपये की कटौत

शाओमी रेडमी नोट 5 की असलियत आई सामने

Image
चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी लम्बे समय के इंतज़ार के बाद रेडमी नोट 5 लॉन्च करने वाली है | सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में इस फ़ोन का इंतज़ार हो रहा है | अगर भारत की बात करें तो कंपनी इस फ़ोन में 14 फ़रवरी को लॉन्च करने वाली है | रेडमी नोट 4 की जबरदस्त सफलता के बाद अब ग्राहकों को रेडमी नोट 5 से भी काफी उम्मीदें है | इस फ़ोन से जुड़ी लगभग सभी जानकारियां लॉन्च के पहले ही सामने आ चुकी है | खबरों की माने तो कंपनी इस फ़ोन को 15,000 रूपए के आसपास लॉन्च कर सकती है | Leaked image by Gizmochina स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फ़ोन में 5.99 इंच की फुल HD+ (1980 x 2160 पिक्सेल) डिस्प्ले मिलेगी जो 18:9 एस्पेक्ट रेसिओ के साथ आएगा | इस वजह से फ़ोन का लुक पुराने वैरिएंट के मुकाबले काफी खूबसूरत दीखता है | Leaked image by 91mobiles रेडमी नोट 5 में स्नैपड्रगन 636 ओक्टा-कोर प्रोसेसर जो 1.8GHz पर काम करता है, 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद की जा रही है | इस फ़ोन का प्रोसेसर आपको मल्टी-टास्किंग और गेमिंग के दौरान बेहतर अनुभव देगा | इस फ़ोन में 4000 mAH की बैटरी मिलेग

Jiophone खरीदने वालों के लिए आ गई खुशखबरी

Image
जब अगस्त 2017 में जियो का फ़ोन लॉन्च किया था, तब इसे फ़ोन को सिर्फ Reliance Digital outlets और जियो की वेबसाइट पर ही प्रीबुकिंग के लिए रखा गया था. इस फोन की वजह से जियोफोन की वेबसाइट उस समय OLX और Amazon India के बाद तीसरे नंबर पर आ गई थी. वही अब हालात में कुछ बदलाव हुए है. डिजिटल भुगतान सेवा देने वाली कंपनी मोबीक्विक (Mobikwik) अपने एप पर रिलायंस जियो का फीचर फोन 'जियो फोन बेचेगी. इसके लिए दोनों कंपनियों ने साझेदारी की है. मोबीक्विक ने एक बयान में कहा कि इसी के साथ वह पहली ऐसी मोबाइल वालेट कंपनी बन गई है जो 'जियो फोन को बेचेगी. how-book-jiophone-on-mobikwik वही आप को बता दे कि कंपनी के कारोबार प्रमुख विक्रम वीर सिंह ने इस साझेदारी पर बात करते हुए बताया कि ग्राहक चार आसान चरणों में फोन बुक कर सकते हैं. इस संबंध में उसके मंच से लेनदेन पूरा होने पर ग्राहक को जियो की तरफ से एक पुष्टि एसएमएस आएगा. इसमें उन्हें स्टोर की जानकारी भेजी जाएगी जहां से ग्राहक अपना जियो फोन प्राप्त कर सकते हैं.ऐसे में अगर आप भी जियो फोन को बुक करना चाहते है तो आप को भी इन आसान 4 स्टेप का पालन करना

फ्लिप्कार्ट पर मिलेगा Redmi Note 5 फोन, जानिये इसकी कीमत

Image
नमस्ते दोस्तों, आपका स्वागत है हमारे चैनल पर आज हम बात करने वाले है 'Xiaomi' कंपनी के फोन 'Redmi Note 5' के बारे में, आपको बतादे की यह फोन 14 फरवरी को लॉन्च होने वाला है, इस फोन का लोगो को काफी देर से इंतजार था जो की 14 फरवरी को ख़त्म हो जायेगा, आज हम इस फोन के फीचर और कीमत के बारे में बात करेंगे | Google Image फीचर्स इस फोन में 12 और 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मिलेंगे और 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है । इस फोन में 5.99 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसकी रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है । इसमें 4 जीबी रैम दी गयी है स्टोरेज की बात करे तो इसमें 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है । Google Image ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें एंड्राइड का ऑपरेटिंग सिस्टम नॉगट 7.1.1 है । इसमें 'Snapdragon 630' प्रोसेसर दिया है, जो फास्ट परफॉर्म करता है । बैटरी की बात करे तो इसमें 4000mAh की बहुत ही पॉवरफुल लॉन्ग बैटरी दी गई है । कनैक्टिविटी की बात करे तो इसमें 4G LTE, 4G VoLTE, वाईफाई, जीपीएस और

’10 ग्राम सोना’ फ्री में चाहिए तो खरीद लीजिए ये कम बजट वाला स्मार्टफोन

Image
अपनी P-सीरीज रेंज का बढ़ाते हुए पैनासोनिक इंडिया ने अपना नया स्मार्टफोन ‘P100’ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उतारा है. इसके 1GB वेरिएंट की कीमत 5,299 रुपये और 2GB वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. फोन में 5 इंच का 2.5D कर्व्ड ग्लास वाला डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी का कहना है कि अच्छी ग्रिप के चलते यह फोन हाथ में आराम से फिट हो जाता है. P100 एंड्रायड 7.0 नूगा पर काम करता है.पैनासोनिक P100 में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. कैमरे में मल्टी-मोड फीचर भी मौज़ूद है, जिससे फोटो के लिए अलग-अलग मोड से फोटो को बेहतर बनाया जा सकेगा. फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. BSNL का ये अनलिमिटेड डाटा प्लान, मार्केट में मचा रहा है जमकर धमाल प्रोसेसर: पैनासोनिक के फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें मौजूद 16GB की इंटरनल मेमोरी को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.ये है खास फीचर: पैनासोनिक के फोन में पॉकेट मोड दिया गया है, जिसके जरिए फोन के जेब में होने पर रिंगटोन का वॉल्यूम अपने आप तेज

ये है दुनिया के सबसे अमीर एक्टर , दो बॉलीवुड के भी शामिल

Image
ड्वेन जॉनसन उर्फ़ द रॉक ड्वेन जॉनसन जो wwe के पूर्व रेसलर है , इन्होने रेसलिंग से अपनी पहचान बनायीं और आज दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता में से एक हैं । रिंग में इन्हें द रॉक के नाम से जाना जाता है । यह हॉलीवुड की बहुत सारी फिल्मों में सुपरहिट किरदार और अपनी जबरदस्त बॉडी के लिए जाने जाते हैं। रॉक एक फिल्म का 60-65 मिलियन डॉलर चार्ज करते हैं। विन डीजल विन हॉलीवुड के सबसे ज्यादा फॉलो होने वाले सुपरस्टार हैं , ट्विटर पर इनकी फोल्लोविंग रॉक से भी ज्यादा है । इन्होने फ़ास्ट एंड फ़िरिअस फिल्म से अपना नाम बनाया है । यह एक फिल्म का लगभग 55 मिलियन डॉलर फीस लेते हैं। रॉबर्ट डाउनी जूनियर अपने जीवन के शुरू के दिनों में एक ड्रग एडीक्ट होने वाले रोबर्ट आज हॉलीवुड ही नही दुनिया भर में आयरन मैंन और टोनी स्टार्क के नाम से जाने जाते हैं । इनकी फैन फोल्लोविंग किसी से कम नहीं है , इनके चाहने वाले लोग पूरी दुनिया भर में हैं । यह एक फिल्म का लगभग 50 मिलियन डॉलर फीस लेते हैं । जैकी चैन चीन के सुपरस्टार जैकी चैन को भला कौन नही जनता । इनके कुंग फु के दीवाने पूरी दुनिया भर में है । यह एक फ

भारत में 5000 रुपये के तहत 3 सबसे जबरदस्त मोबाइल फ़ोन

Image
मोबाइल फोन की कीमतों में इतनी गिरावट आई है कि कोई भी 5000 रुपये के नीचे सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन की खरीद कर सकता है। एक अनुमानित स्मार्टफोन के लिए 5000 रुपये से नीचे की तलाश और उलझन में? सबसे अच्छे मोबाइल फोन में 5000 रुपये के तहत कई विकल्प उपलब्ध हैं। 5000 सूची आप निश्चित रूप से उलझन में हैं और अपना मन बनाने में सक्षम नहीं हैं। निश्चित बजट के भीतर अपनी पसंद के लिए शोध निश्चित रूप से कठिन कार्य है। हमने आपके लिए यह शोध किया है और बजट के भीतर उपलब्ध सर्वोत्तम 3 विकल्प लाए हैं। हम सब एक बेहतर संस्करण और एक बेहतर डिवाइस के लिए हर समय उन्नयन की तलाश कर रहे हैं, इसलिए हमने आपके लिए निर्णय लेने और तेजी से खरीदारी करने में आपकी मदद करने के लिए होमवर्क किया है। Redmi 5A पहली स्थिति नवीनतम गर्म बिक्री कंपनी MI द्वारा हासिल की गई है। MI स्मार्टफोन बनाती है जो कि पॉकेट मैत्रीपूर्ण होते हैं और आपको उस बजट के तहत नवीनतम एहसास भी प्रदान करते हैं इसके नवीनतम फोन जो बिल्कुल मोबाइल फोन की श्रेणी के तहत 5000 रुपये के तहत आता है। Redmi 5A है जो कि ₹ 4999 की कीमत मे आता है. एक बड़ा 5 इंच एचडी डिस्प्ल

टीवी की 4 अभिनेत्रियां जिनको बॉलीवुड

Image
फिल्मे और टीवी सीरियल हम सब देखते हैं, और उनमे अभिनय करने वाले कलाकार कब हमारे प्रिय हो जाते हैं पता ही नहीं चलता है, बॉलीवुड की अभिनेत्री और टीवी की अभिनेत्रियों मे बहुत ही फर्क होता है, जहां फिल्मो मे काम करने वाली अभिनेत्रियों को मुह माँगी फीस मिलती है, वही टीवी की अभिनेत्रियों को कम फीस मिलती है, आज हम आपको ऐसी ही चार अभिनेत्रियों के बारे मे बताएंगे जिनको बॉलीवुड में होना चाहिए। 1. सौम्या टंडन सौम्या टेलीविजन पर आने वाले कॉमेडी शो 'भाभीजी घर पर है' मे अनिता भाभी का किरदार निभाती है, सौम्या खूबसूरती के मामले मे सभी को टक्कर देती नज़र आती है। 2. हिना खान हिना खान को कौन नहीं जानता है, 8 साल बहु का किरदार निभाने वाली हिना खान दो रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस कर चुकी है, हिना खान बिग बॉस 11 के फिनाले मे शिल्पा शिंदे से हार गई, लेकिन अपने अंदाज से उन्होने लोगों का दिल जरूर जीता है। 3. दिव्यांका त्रिपाठी रियल 'ये है मोहहबते' मे इशिता भल्ला का किरदार निभाने वाली इशिता टेलिविजन इंडस्ट्री की सबसे महंगी अभिनेत्री है। 4. शिल्पा शिंदे हाल ही में

500 रुपये में मिल रहा है यह 4G फीचर फोन, जानिए कैसे 

Image
आधुनिक दौर में तकनीकी क्षेत्र में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के बीच टेक्नालॉजी की कीमत कम होती जा रही है। इसके साथ ही तकनीकी की कीमत कम होने के साथ-साथ आधुनिक होती जा रही है। लेकिन अगर फोन की दुनिया की बात की जाए तो फीचर फोन को पसंद करने वालों के लिए स्मार्टफोन की तरह ही 4जी फीचर फोन लाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा आइडिया, वोडाफोन और एयरटेल इसी तैयारी में जुटी हैं। वहीं अगर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 4जी फीचर फोन केवल 500 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा आपको बता दें कि इस फोन के साथ 60-70 रुपए का मासिक प्लान भी मिलेगा। तीनों कंपनियों की यह प्लानिंग जियो फोन और उसके साथ 49 रुपए में मिलने वाले monthly प्लान को टक्कर देने के लिए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कम कीमत वाले इन स्मार्टफोन पर जियो की तरह तीन साल में कैशबैक नहीं मिलेगा। हालांकि इस मसले पर वोडाफोन, एयरटेल और आइडिया ने आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है। ये तीनों कंपनियां मोबाइल निर्माता कंपनियों से एंड्रॉयड गो बेस्ड सस्ते स्मार्टफोन के लिए बात कर रही हैं।

जियो जल्द लॉन्च करेगा अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत होगी सिर्फ इतनी

Image
जियो जल्द लॉन्च करेगा अब तक का सबसे सस्ता  स्मार्टफोन, कीमत होगी सिर्फ इतनी पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि रिलायन्स जियो ने अपने जियो फोन की सफलता के बाद अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. एक रिपोर्ट के अनुसार जियो अपने इस नए फोन को एंड्रॉइड गो के साथ लॉन्च करेगा. आइये जियो के इस नए फोन के बारे में कुछ और बातें करते हैं- रिलायन्स जियो ने अपने इस फोन को लॉन्च करने के लिए मीडियाटेक के साथ साझेदारी की है. खबरें आ रहीं है कि जियो के इस फोन की कीमत 2000 रुपये हो सकती है. इससे पहले रिलायन्स जियो ने अपने जियो फोन की कीमत 1500 रुपये तय की थी. जियो के इस फोन में मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर होगा. इसके अलावा इस फोन में डुअल कैमरा और फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा. जियो का यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा. मजे की बात यह है कि इस फोन में सिम के दोनो ही स्लॉट्स 4G VoLTE को सपोर्ट करते हैं. आपको जियो का यह फोन कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं. खबर पसंद आई हो तो लाइक और फॉलो करें.

शक्तिमान धारावाहिक के निर्माता ने बताया इसलिए शक्तिमान का आना अचानक से कर दिया गया था बंद, इसलिए रोका था शक्तिमान का प्रसारण

Image
शक्तिमान अचानक से किया इसलिए बंद- टेलीविजन पर प्रासारित होने वाला सबसे लोकप्रिय धारावाहिक शक्तिमान एकाएक बंद हो गया. जिस धारावाहिक के प्रसारण के बाद बच्चें टीवी चैनल के आगे टकटकी निगाहें लगाए खड़े रहते थे आज उसके बारे में कोई नहीं जानता. अगर आज के युवाओं से आप पूछ लीजिए कि आपके बचपन का सबसे फेवरेट धारावाहिक कौन सा हैं तो 10 में से 9 लोगों की पसंद शक्तिमान होगा.  शक्तिमान अचानक से किया  बंद आज की तरह तब बच्चों के पास बहुत से कार्टून चैनलों और सीरियल का रिमोट कंट्रोल नहीं था. आज तो आप टेलिविजन खोल लीजिए बच्चों के लिए अलग से पूरा सेक्शन हैं जहां अनगिनत चैनल बच्चों के लिए ही हैं. वो दौर और था जब बच्चों के चैनल तो भूल जाइए एकाध ही सीरियल बच्चों के लिए था जिसमें सबसे प्रसिद्ध शक्तिमान था. जब इसका प्रसारण होता था तो बच्चें टीवी के सामने से हटने नहीं थी. ज्यादातर घरों में टीवी नहीं होने के कारण एक ही घर में बच्चों एक साथ बैठकर शक्तिमान देखते थे. लेकिन क्या आपको पता  हैं एक समय में आपका फेवरेट रह चुका मुकेश खन्ना अभिनित शक्तिमान एकाएक गायब हो गया. आखिर उसके पीछे क्या कारण थे. दूरदर्श

सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में जल्द आएगा स्पिन ऑफ

Image
गिरती टीआरपी की वजह से शो के बंद होने की बातें भी सामने आई थीं, पर किसी तरह ये शो छोटे पर्दे पर बना रहने में कामयाब हुआ. नई दिल्ली: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में जल्द ही स्पिन ऑफ देखने को मिलेगा. स्पिन ऑफ का मतलब ये होता है कि सीरियल की कास्ट को नए किरदारों के साथ नई कहानी में पेश किया जाता है. स्पिन ऑफ में सीरियल का नाम भी बदल दिया जाता है. इससे पहले 'इश्कबाज' में स्पिन ऑफ लाते हुए सीरियल 'दिल बोले ओबेरॉय' की शुरुआत हुई थी. भारत के किसी सीरियल में होने वाला ये पहला स्पिन ऑफ था. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि जल्द ही 'ये है मोहब्बतें' स्पिन ऑफ देखने को मिलेगा. इस सीरियल में मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका 'इशिता भल्ला' का किरदार निभा रही हैं, जबकि मशहूर अभिनेता करन पटेल 'रमन भल्ला' का किरदार निभा रहे हैं. इनके अलावा अनीता हसनंदानी, अदिति भाटिया और एली गोनी इस सीरियल में मुख्या भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में 'ये है मोहब्बतें' में नए ट्विस्ट लाए गए थे, जिनकी वजह से सीरियल की टीआरपी में क

ये 5 बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर हैं, नंबर 1 पर तो यकीन नहीं होगा

बॉलीवुड के उन 5 सबसे अमीर अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कमाई जानकर दंग रह जाएंगे. 5. अक्षय कुमार 9 सितंबर 1967 में जन्मे बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार कि कुल संपत्ति 180 मिलियन डॉलर है. इनकी हर साल की इनकम लगभग 200 करोड़ रुपए होती है वहीं अक्षय कुमार अपनी लग्जरी लाइफ जीने के लिए भी फेमस हैं. 4. आमिर खान हिंदी फिल्म के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आमिर खान अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.14 मार्च 1965 में जन्मे आमिर खान की कुल संपत्ति 200 मिलियन डॉलर है जो तकरीबन 1200करोड़ होती है वह 1 मूवी के लिए 40 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं वही प्रोडक्ट के ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं. 3.सलमान खान 27 दिसंबर 1965 में जन्मे सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल राशिद सलमान खान है यह हिंदी फिल्म के एक्टर प्रोड्यूसर और TV पर्सनैलिटी है, उन्हें अब तक 4 नेशनल अवार्ड और 7 फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है, सलमान खान की कुल संपत्ति 201 मिलियन डॉलर है. 2.अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में हुआ था इन्हें अब त

कैप्टन कोहली ने बचाई 261 जिंदगियां

Image
आप सोच रहे होगे कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की यहा पर बात चल रही तो आप गलत हैं मुंबई में एक सीनियर कमांडर की सूझबुझ से एक भयानक हादसा होते-होते टल गया. यह तब हुआ जब दो विमान आपस में टकराते हुए बच गए, यह फासला इतना कम था कि अगर सिर्फ पलकें झपकने जितनी देर भी लगती तो मौत दोनों विमान में सवार सैकड़ों लोगों को अपना निवाला बना लेती. विस्तारा एयरलाइंस और एयर इंडिया के दो प्लेन हवा में एक दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि, उनके बीच फासला 100 फ़ीट से भी कम रह गया था. संभावित घटना के समय विस्तारा के प्लेन को को-पायलट (महिला) संभाल रही थीं जबकि उस समय प्लेन के पायलट टॉयलेट ब्रेक पर गए थे, 152 यात्रियों को लेकर विस्तारा का यूके-997 दिल्ली से पुणे जा रहा था. वहीं एयर इंडिया की एआई 631 विमान को मुंबई से भोपाल जाना था, जिसमे 109 यात्री मौजूद थे. इसी बीच एयर इंडिया की कमान संभाल रही सीनियर कमांडर कैप्टन कोहली ने अपने करीब आते हुए विस्तारा एयरलाइन के प्लेन को देखा जो उसी लेवल पर उड़ रहा था. इसके साथ ही कॉकपिट में भी खतरे की घंटी बज उठी, कमांडर कैप्टन कोहली ने तुरंत अपने एयर इंडिया के विमान

Redmi Note 5 की कीमत और लॉन्चिंग डेट का हुआ खुलासा

Image
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है रेडमी कंपनी के स्मार्टफोन बहुत ही अच्छे और किफायती होते हैं अपने ग्राहकों को कम से कम कीमत में अच्छे से अच्छा स्मार्टफोन प्रदान करने की कोशिश करती है यही कारण है कि आज यह कंपनी मोबाइल बेचने के स्तर से दूसरे नंबर पर आ चुकी है। आज हम आपको जिस फोन के बारे में बताने जा रहे हैं उस फोन का नाम है Redmi Note 5। तो आइए जान लेते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में। google image कीमत और लॉन्चिंग डेट :- इस फोन की भारतीय बाजार में कीमत ₹7000 से भी कम अर्थात मात्र ₹6800 होगी। आप इस फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अथवा अमेजॉन से खरीद पाएंगे। अभी हाल ही में रेडमी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से पता चला है कि इस फोन को 14 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। google image Redmi Note 5 के फीचर्स :- Redmi कंपनी के इस फोन में 5.99 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 * 2160 पिक्सेल का है। इस एंड्रॉयड फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम 7.1.2 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी के इस फोन में 3जीबी रैम और 32GB का आं

शाओमी से भी सस्ती और दमदार स्मार्टफोन बनती है यह कंपनी

Image
शाओमी अब तक की सबसे सस्ते और अच्छे हैंडसेट उत्पादन करने वाली स्मार्टफोन कंपनी है। परंतु इस फील्ड में एक और नई कंपनी जुड़ चुकी है, और यह कंपनी रेडमी से भी कम दामों में अपने दमदार हैंडसेट को लॉन्च कर चुकी है। चलिए बताते हैं उस कंपनी और उनके हैंडसेट के बारे में विस्तार से यह कंपनी कोई नई कंपनी नहीं है। यह पहले भी मार्केट में अपने कई अच्छे स्मार्टफोंस को ला चुकी है। इस कंपनी का नाम इनफिनिक्स है, और यह एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स को पहले से ही लॉन्च कर चुकी है। मार्केट में बढ़ते कॉम्पीटिशन के लिए इस कंपनी ने शाओमी को टक्कर देने के लिए अपने एक नए स्मार्टफोन हॉट s3 को लॉन्च कर दिया है। इसका मुख्य आकर्षण का केंद्र है उसका कैमरा, प्रोसेसर और इसका बेहद कम मूल्य। इस स्मार्टफोन में आपको 5.65 इंच की डिस्प्ले 720x1440 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ मिलती है। इस स्मार्टफोन में स्नैप ड्रैगन का 435 ऑक्टा कोर प्रोसेसर 1.4 गीगाहर्ट्ज़ के साथ मिलता है। यह स्मार्टफोन दो वेरियंट्स में उपलब्ध है पहला 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी 4जीबी रैम और इंटरनल मेमोरी। आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमर

Jio के 5 सबसे सस्ते प्लान, जिनके बारे में कोई नहीं जानता

Image
रिलायंस जियो अकेला ऐसा मोबाइल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर ऑपरेटर है। जिसके इंटरनेट डाटा प्लान अभी तक के सबसे कम कीमत के हैं। जियो सिर्फ 3 या 4 रुपये में 1GB 4G सुपर फास्ट अनलिमिटेड डाटा रोजाना उपलब्ध करवाता है। इसमें से आप जियो के सिर्फ कुछ ही इंटरनेट डाटा प्लान से वाकिफ है। इसके अलावा भी जियो कि बहुत से ऐसे इंटरनेट प्लान है, जिनके बारे में आप नहीं जानते। उन सभी प्लान के बारे में हमने नहीं चाहिए विस्तार से बताया है। Google 1जीबी डाटा वाले सभी प्लान खत्म कर दिए गए यदि आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता देते हैं कि 26 जनवरी के बाद जियो ने 1GB वाले सभी डाटा प्लान खत्म कर दिए हैं। वास्तविकता में जिन रिचार्ज प्लान में पहले प्रतिदिन 1जीबी डाटा मिलता था उसको बढ़ाकर 1.5 GB कर दिया गया है। यह ऑफर पुराने 1GB वाले सभी रिचार्ज प्लान पर दिया गया है। जियो का ₹149 वाला प्लान पहले इस डाटा प्लान में 2 GB डाटा 28 दिनों के लिए दिया जा रहा था। जिसको अभी बढ़ाकर 42 GB डाटा 28 दिनों के लिए कर दिया गया है। अर्थात 1.5 GB डाटा रोजाना 28 दिनों के लिए दिया जा रहा है। Google जियो का ₹198 का प्लान इस

प्रधान मंत्री मोदी ने अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर के लिए परियोजना की शुरूआत की

Image
दुबई: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी में पहले हिंदू मंदिर के लिए औपचारिक रूप से नींव रखी समारोह का शुभारंभ किया, भारतीय मूल के 30 लाख से अधिक लोगों का घर। मोदी ने इस समारोह का जिक्र किया जो कि दुबई ओपेरा हाउस में लाइव स्ट्रीम किया गया था जहां प्रधान मंत्री भारतीय समुदाय के साथ बातचीत कर रहे थे। यह भी पढ़ें: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दुबई में भारतीय डायस्पोरा को संबोधित करते हैं: प्रमुख बिंदु उन्होंने भव्य मंदिर के निर्माण के लिए 125 करोड़ भारतीयों की ओर से अबू धाबी मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के क्राउन प्रिंस का धन्यवाद किया।

कपिल शर्मा वापस टीवी पर , नए शो के टीज़र देखें

Image
सोनी, जिस चैनल ने पिछले साल तक कपिल शर्मा को प्रसारित किया था, ने अगस्त 2017 में घोषणा की कि यह कपिल और उनके शो के लिए एक "छोटा ब्रेक" था। चैनल के एक अधिकारी के प्रवक्ता ने कहा था कि कपिल मौसम के नीचे थे, इसलिए उन्होंने "एक छोटे से ब्रेक लेने के लिए परस्पर सहमति व्यक्त की" और वे एक बार पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद शूटिंग शुरू कर देंगे। अफवाहों के महीनों के बाद यह घोषणा हुई कि कपिल का शराब अपने करियर पर टोल ले रहा था। यह कहा गया था कि उन्होंने कई बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ शूटिंग को रद्द कर दिया। कपिल को नवंबर में उनकी दूसरी बॉलीवुड रिलीज फिरंगी भी मिली थी और वे पदोन्नति पर समय बिताना चाहते थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर विफल रही फिर भी, कपिल, जो अपने टीवी शो की वापसी की शूटिंग शुरू कर चुके हैं, आशावादी हैं। "मुझे बहुत अच्छा लगता है कि लोग मुझे इतना प्यार करते हैं मैं टीवी पर आना चाहता था, और फिल्मों में रहने का सपना भी नहीं। अब, मैंने दोनों किया है ... मैं बहुत अच्छा महसूस करता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह प्यार गिरना और मैं अच्छा काम कर रहा हूं

रिलायंस जियो VS एयरटेल बनाम वोडाफोन: 500 रुपये के तहत सर्वश्रेष्ठ रिचार्ज योजनाएं

Image
Leading telecom operators Reliance Jio, Bharti Airtel and Vodafone are fighting over market share. Reliance Jio has some 12 plans under Rs. 500 while Airtel has six prepaid recharge plans in the same bracket. Vodafone has a total of seven “SuperPlans” under Rs. 500 bracket. Jio entered the highly-competitive telecom market in late 2016 and disrupted the space with free-voice and cut-price data plans, forcing rivals to match its tariffs and dragging their margins lower. Here are the prepaid recharge plans of Reliance Jio, Airtel and Vodafone under Rs. 500 Reliance Jio prepaid recharge plans under Rs. 600 Reliance Jio prepaid recharge plan at Rs. 19 This Jio plan offers 0.15 GB high-speed data per day after which internet speed gets reduced to 64Kbps. The total data offered in this plan is also 0.15 GB. Unlimited voice calls and 20 SMS (short message service) are also bundled with this prepaid recharge plan. The validity of this plan is for a day only, according