Intex Aqua Lions T1 Lite भारत में Rs. 3,899 में हुआ लॉन्च

घरेलू हैंडसेट निर्माता इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने 5 इंच के स्मार्टफोन Aqua Lions T1 Lite को 3,899 रुपये में लॉन्च कर दिया है. 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ ये 4G-Volte स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.


1GB रैम का ये हैंडसेट 1.3GHz क्वॉड कोर 64-बिट मीडियाटेक चिपसेट से लैस है, इसमें इनबिल्ट 8GB स्टोरेज है, जिसे 64GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. इंटेक्स टेक्नोलॉजीज के निदेशक निधी मार्कंडे ने एक बयान में कहा, "हम उपभोक्ताओं को कुछ यादगार पेशकश देने के साथ 2018 की शुरुआत करना चाहते थे और उसी के तहत मार्केट में 5 इंच के इस स्मार्टफोन कम कीमत पर पेश किया गया है."
इस डिवाइस में 5MP का रियर कैमरा और 2MP का सेल्फी कैमरा फ्लैश के साथ मौजूद है. 4G डुअल-सिम के इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 6 घंटे तक टॉक-टाइम और 8-10 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देगा.
ये स्मार्टफ़ोन इंटेक्स वैल्यू-एडेड सर्विसेस जैसे LFTY (सिंगल-स्वाइप एक्सेस), डाटाबेक और प्राइम वीडियो का भी सपोर्ट करता है. इस डिवाइस में "मातृभाषा" सर्विस भी है, जिससे आप हिंदी समेत 21 भाषाओं में कॉम्यूनिकेशन कर सकेंगे.

Comments

Popular posts from this blog

Jio के 5 सबसे सस्ते प्लान, जिनके बारे में कोई नहीं जानता

रिलायंस जियो VS एयरटेल बनाम वोडाफोन: 500 रुपये के तहत सर्वश्रेष्ठ रिचार्ज योजनाएं